प्रयागराज। कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच को लेकर इलाहबाद से एक अच्छी खबर आई है | शहर के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आज से मंडल की पहली कोरोना जांच लैब ने काम करना शुरू कर दिया है | प्रयागराज के डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज इसका उदघाटन किया है | गौरतलब है की अभी तक जिले में कोरोना के संभावित संक्रमित मरीजो के नमूने जांच के लिए कोई भी लैब मंडल तक में नहीं थी | अभी तक सैंपल जांच के लखनऊ या बनारस भेजे जाते थे |