पीएम मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले के बाद रेलवे ने 3 मई तक अपनी यात्री ट्रेनें रद कर दी हैं। रेलवे के अधिकारियों इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ने 3 मई तक अपनी यात्री रेल सेवा बंद रखने का फैसला किया है।इससे पहले 21 दिनों के लॉकडाउन के तहत रेलवे ने अपनी यात्री ट्रेनें 14 अप्रैल तक रद कर दी थी।

रेलवे ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद उन्होंने यात्री ट्रेनों को 3 मई तक रद करने का फैसला लिया। रेल अधिकारी ने कहा कि हमने लॉकडाउन के आगे बढ़ने को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है।इसको लेकर अधिक अपडेट जल्द ही उपलब्ध होंगे।