प्रतापगढ़। नदी में नहाने उतरे युवक लगे डूबने।तीन युवक बिहारगंज में चमरौधा नदी में नहाने के लिए उतरे।नदी में पानी का बहाव तेज़ होने कारण तीनों डूबने लगे।नदी के बगल जानवर चरा रहे व्यक्ति की नजर पड़ी तो हल्ला गुहार मचाने पर गांव के ग्रामीण आनन फानन में दौड़कर नदी में कूद पड़े और दो युवकों को बचा लिए,जबकि एक युवक अभी भी लापता है।मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी।अंतू पुलिस भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची।तीनों युवक जिनके नाम सचिन पटेल पुत्र त्रिभुवन कुमार पटेल,सूरज वर्मा पुत्र अमर बहादुर वर्मा इनको बचा लिया गया जबकि आकाश सिंह पुत्र अरविंद सिंह अभी भी लापता है।यह सभी जैतीपुर कठार गांव के निवासी बताये जा रहे हैं।
नदी में नहा रहे युवक तेज़ बहाव में डूबे ग्रामीणों ने दो को बचाया एक कि तलाश जारी, देखे ख़बर
Date: