Pratapgarh के सपा नेता व प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो शिवाकांत ओझा ने प्रधानमंत्री राहत कोष COVID-19 के लिए ज़िलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ रूपेश कुमार को दिया 25,1000 का चेक
इसके पूर्व उनके बेटे नेत्र सर्जन डॉ दिव्यांशु ओझा ने 51000/- व उनकी पत्नी प्रेणना ओझा ने 21000/- का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया था
अबतक विधायक सांसद मंत्री अपनी निधि से करते आये हैं राहत कोष में मदद
प्रतापगढ़ के पहले नेता हैं प्रो ओझा जिन्होंने अपनी तरफ से राहत कोष में की है मदद
इस वक़्त सपा के कद्दावर नेता है प्रो ओझा कई बार प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में कैबिनेट मंत्री रहे है प्रो ओझा
जनपद की रानीगंज वीरापुर पट्टी विधानसभा से विधायक रहे है प्रो ओझा
प्रो ओझा ने सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट की तरफ से दिया है चेक जिसके निदेशक है प्रो ओझा
जनपद में कई प्रतिष्ठित इंटर डिग्री कॉलेज के संस्थापक/प्रबंधक है प्रो ओझा
जनपद में विकास पुरुष के नाम से भी मशहूर है प्रो ओझा